दरभंगा
आज दिनांक 27-0 9- 2023 को उज्जवला जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सिंघवारा दरभंगा का द्वितीय वार्षिक आमसभा का आयोजन सद्भावना मंडप प्रखंड मुख्यालय सिंघवारा में किया गयाl इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर रिचा गार्गी जिला परियोजना प्रबंधक जीविका दरभंगा श्री दिव्यांश कुमार निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र विद्यालय एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिंघवारा द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलं कर किया गया!उज्जवला जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सिंघवारा सह प्रखंड परियोजना प्रबंधक सिंघवारा के श्री सर्वेश कुमार शाही के द्वारा कंपनी के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक द्वारा बताया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र का प्रोड्यूसर कंपनी का पूरा सहयोग देते रहेंगे बीज एवं मखाना के प्रबंधन का विस्तार पूर्वक बताएं श्री मनोरमा कुमारी जीविकोपार्जन प्रबंधक द्वारा प्रोड्यूसर
कंपनी के रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा प्रोड्यूसर कंपनी को जीविका द्वारा पूरा सहयोग कर आगे बढ़ने का कार्य कर रही है और आगे कंपनी बढ़ रही है मंच का संचालन श्री राजीव कुमार क्षेत्रीय समन्वयक द्वारा बीच-बीच में कंपनी के ब्यौरा को समझाया गया कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के अध्यक्ष एवं शेयर होल्डर दीदी 250 की संख्या में
उपस्थिति रही कार्यक्रम में जीविका कर्मी श्री रिंकू सहनी सुनील कुमार ,नीरज कुमार ,त्रिवेणी देवी, नीलम देवी एवं अध्यक्ष गीता देवी उपस्थित थीं
मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी
संवाददाता करंट खबर दरभंगा





0 Comments