@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय नार्को को - ऑर्डिनेशन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित एसडीपीओ को अफीम एवं गांजा की खेती के प्रति अपने थाना क्षेत्र में सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया।
इस बीच नशे की लत से रोकथाम के उद्देश्य से उन्होंने कल्याण छात्रावास एवं कॉलेज की छात्रावास में छापेमारी एवं जांच करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर से कहा कि स्टेडियम में भी समय-समय पर जांच करें एवं अगर कोई भी ऐसी अवैध मादक पदार्थों का सेवन करते हुए पकड़ा जाए तो उसे पर कार्रवाई करें।
बैठक के दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद साहिबगंज बरहरवा राजमहल एवं ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि समय समय पर रेलवे स्टेशनों पर एवं बस स्टेशन आदि पर जांच करते रहे तथा औचक छापेमारी करें एवं किसी भी मादक पदार्थों के आने या कोडिंग युक्त कफ सिरप के आने की सूचना प्राप्त होती है उसे पर तत्काल उचित एक्शन लें।
बैठक के उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, राजमहल, एसडीपीओ सदर, बरहरवा, जिला ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य उपस्थित थे।




0 Comments