Translate

जिला प्रशासन की बड़ी कारवाई आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल जप्त मुफ़्सील थाना गोड्डा



गोड्डा / झारखंड

विगत कुछ दिनों से गोड्डा जिला के शहरी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से मोटर साईकिल चोरी की लगातार घटनाएं घट रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए इसके रोकथाम एवं कांड के उद्भेदन व अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा के दिशा निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल के द्वारा ग्राम बडी कल्याणी में छापामारी कर बीते रात्री एक सक्रिय मोटर साईकिल चोर मिथुन चक्रवर्ती को पकड़ा गया जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इनका एक मोटरसाईकिल चोर सक्रिय गिरोह है तथा इनके कुछ सहयोगी मोटर साईकिल चोरी के मामला में पूर्व में जेल जा चुके है। सभी मिलकर गोड्डा शहरी क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों से मोटर साईकिल चोरी लगातार कर रहें थे तथा चोरी की मोटर साईकिल को 10-15 हजार रूपये लेकर बिक्री कर दे रहे थे। इनके निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साईकिल ग्राम बड़ी कल्याणी से तथा महागामा थाना क्षेत्र से तीन मोटर साईकिल एवं हनवारा थाना क्षेत्र से एक मोटर साईकिल की बरामदगी की गई है तथा गिरोह में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी एवं चोरी की मोटर साईकिल की बरामदगी हेतु प्रयास की जा रही है। इस संदर्भ में गोड्डा (मु0) थाना कांड सं0 168/2023, दि०- 10.09.2023, धारा 401/413/414/379/411 भा0द0वि0 दर्ज की गयी है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-


1. मिथुन चक्रवर्ती, सा०- बड़ी कल्याणी, थाना- गोड्डा (मु०), जिला- गोड्डा 2. नरेन्द्र कुमार साह, सा०- बड़ी कल्याणी, थाना- गोड्डा (मु०), जिला- गोड्डा


3. खगेश साह, ग्राम हेमजाचक, थाना महागामा, जिला गोड्डा


4. हीरा साह, सा०- दहीया, थाना- हनवारा, जिला गोड्डा



बरामद किया गया सामग्री

1. एक ब्लू रंग का TVS अपाची मोटरसाइकिल बिना रजि० नम्बर का


2. लाल काला रंग का एक HONDA SP SHINE मोटरसाईकिल 

3. काला रंग का बजाज डिस्कवर


4. लाल काला रंग का हीरो एच एफ डिलक्स 5. लाल रंग होण्डा सी बी साईन


6. काला ब्लू रंग का पैशन प्रो बिना नंबर प्लेट का


7. दो स्मार्ट फोन





छापामारी टीम में शामिल


1 श्री जे0पी0एन0 चौधरी, अनु0पु0पाद0 गोड्डा। 

2. पुनि0 उपेन्द्र कुमार महतो, पु0नि0 सह थाना प्रभारी गोड्डा नगर थाना।


3. पु०अ० नि० गजेश कुमार, थाना प्रभारी गोड्डा (मु0) थाना । 4. पु०अ० नि० मुकेश कुमार उपाध्याय, गोड्डा (मु0) थाना।


5. पु0अ0नि0 विनित कुमार, थाना प्रभारी बसंतराय । 6. पु० अ० नि० चंदन कुमार, हनवारा थाना।


7. आ0 43 अमित कुमार झा


8. आO 203 बाबुजी मुर्मू


9. आ0 79 राहुल कुमार पंडित


Post a Comment

0 Comments