Translate

गिरिडीह में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा का पर्व वृत्तियों ने की करम गोसाई की पूजा

गिरिडीह में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा का पर्व वृत्तियों ने की करम गोसाई की पूजा

गिरिडीह ---- गिरिडीह शहर और आसपास के क्षेत्र में करमा पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ विधिवत रूप से मनाया गया । इस मौके पर व्रतियों ने पूरे परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की तथा अपने भाई की लंबी उम्र तथा सुख समृद्धि की कामना की । गौर तलब है कि की इस पर्व में करम पेड़ को प्रकृति का आराध्य देव मानकर पूजा अर्चना की जाती है । इस मौके पर उक्त पूजन स्थल में करम वृक्ष की डाली को गाड़कर करम गोसाई की पूजा विधिवत रूप से की जाती है । गिरिडीह में भी श्रद्धालुओं ने पूरे विधि अनुसार पूजा अर्चना की तथा परंपरागत तरीके से नृत्य किया तथा करमा पर्व का आनंद उठाया ।

Post a Comment

0 Comments