मोबाइल चोर गिरोह के चार साथी चढ़े रेल पुलिस के हत्थें,, चोरी के मोबाइल भी बरामद,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। रेल जिला पुलिस
मुख्यालय जमालपुर के रेल थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को आज गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की चार मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जमालपुर जिला क्षेत्र के बाबरगंज थाना क्षेत्र गूगलगंज निवासी मोहम्मद राजन,मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजान हाट निवासी रोहित और एक नाबालिग हैं।जो रेलवे स्टेशनों के विभिन्न प्लेटफार्म और वेटिंग रूम में चार्ज कर रहे लोगों के मोबाइल को अपना निशाना बनाते हैं और मोबाइल पर हाथ साफ चोरी करते हैं और चोरी के मोबाइल को बाबरगंज थाना क्षेत्र के एतवारी यादव के पुत्र रवीश कुमार की दुकान पर बेच दिया करता थें।इस संबंध मे रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म पर कुछ युवक अपराध की साजिश रच रहे हैं।सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो सबसे पहले तीन को लोगों को गिरफ्तार किया।वही पूछताछ के दौरान पता चला कि यह तो मोबाइल चोरी, पाकेटमारी करने वालों का संगठित गिरोह के लोग है। गिरोह का संचालन भागलपुर से हो रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में एक दिव्यांग भी है,जो रेल यात्रियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए मोबाइल चोरी की घटना में अपनी अहम भूमिका निभाता रहा हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश पूर्व में भी रेल क्षेत्र में अपराध को लेकर जेल जा चुके हैं।इन सभीकाअपराधिक इतिहास रहा है, बताया कि चारों बदमाश पर रेलवे परिक्षेत्र में अपराध की साजिश रचने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है और चारों को जेल भेज दिया गया है।वहीं गिरपतार बदमाश के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है।और उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।


0 Comments