कथारा फुसरो मुख्य मार्ग के कथारा डीएवी जूनियर विंग स्कूल के समीप गुरूवार को हाइवा गाड़ी जेएच 09 एजे 1922 कि चपेट में आने से बाइक सवार 32 वर्षीय प्रेम भूईयां कि दर्दनाक मौत हो गई। प्रेम बोकारो थर्मल के सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी का निवासी था। और वह सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था। घटना के तुरंत बाद ही बोकारो थर्मल थाना एवं कथारा ओपी कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रेम भूईयां ड्यूटी के किसी कार्य से फुसरो गया हुआ था। फुसरो से वापस लौटने के दौरान डीएवी जूनियर विंग स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कोयला लदे हाइवा गाड़ी ने बाइक सहित प्रेम को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बोकारो थर्मल की पुलिस एवं अन्य रहागीरों की सहायता से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात प्रेम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। यहां मृतक कि पत्नी एवं तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। उनके रोने की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो चुका था। वहीं मौके पर मौजूद श्रमिक प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि एवं परिजन हाइवा गाड़ी के चालक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए मुआवजा सहित सीसीएल प्रबंधन से मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे। यहाँ बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह आदि पुलिस के जवान विधि व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद थे।


0 Comments