Translate

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में जोश और उत्साह दिखाई दिया

■ पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में जोश और उत्साह दिखाई दिया

================================

बोकारो :- 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव, 2023 में पहली बार वोट देने वाले युवाओं में जोश और उत्साह दिखाई दिया। युवा मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह से शाम तक मतदान करने के लिए युवा मतदाता केंद्रों पर कतार में लगे दिखे। इसका असर मतदान पर भी देखने को मिला। अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने के लिए युवा मतदाता उत्साहित दिखाई दिया।

■ प्रकृति प्रभा, निवासी अरगामो, नावाडीह प्रखंड।

नावाडीह प्रखंड के बूथ संख्या- 264 राजकीय मध्य विद्यालय अरगामो में पहली बार वोट डालकर सुश्री प्रकृति प्रभा कभी खुश दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डालकर काफी अच्छा लग रहा है। अपनी पंसद के अनुसार और युवाओं के हित में कार्य करने वाले को ध्यान में रखकर वोट दिया हू। वोट डालने को लेकर सूची में नाम आने के बाद ही काफी उत्साहित थी।

Post a Comment

0 Comments