धूमधाम से हुई सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- पेटरवार प्रखंड चांपी पंचायत के ग्रामीणों ने सर्पों की देवी माता मनसा की पूजा धूमधाम से की गई । जहां प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई । वहीं सोमवार को पारन के दिन बकरा आदि की बलि दी गई। मानसा के सम्मान में गीत के साथ जगह-जगह जांत लगाया गया। चांपी गांव के घरारीटाड में पिछले सौ सालों से यहां के पूर्वज पुजा करते आ रहे हैं। राजकुमार महतो ने बताया कि कई पीढ़ी पूर्वजों से माता मनसा की पूजा की जा रही है । जहां उपवास के दिन मुख्य वर्ती के भाव के रूप में माता का आगमन होता है। जहां गांव के श्रद्धालु गण पहुंच कर अपनी अपनी पीड़ा को रखते हुए निदान की याचना करते हैं। भाव रूपी माता पीड़ा का कारण एवं निदान का उपाय बताती है, मनौती पूर्ण होने पर माता की प्रतिमा का स्थापित की जाती है और पुआ, धान का लावा समेत अन्य फल फूल प्रसादी के रूप में चढ़ाया जाता है। सरस्वती देवी, राजेश कुमार महतो, रेखा देवी, महेश कुमार महतो, सत्यानंद महतो, शालू कुमारी, दीपिका कुमारी, गंगा देवी आदि ने मां मनसा के सामने हाथ जोड़कर अपनी सुख समृद्धि की कामना की।


0 Comments