डुमरी विधानसभा उपचुनाव में india गठबंधन की झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बेबी देवी ने की जीत दर्ज
गिरीडीह मे जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत।
हाई प्रोफाइल डुमरी विधानसभा उपचुनाव में लगभग कांटे की टक्कर के बाद इंडिया गठबंधन की झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी स्वर्गीय जगरन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने एनडीए गठबंधन की आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी को 17,156 मतों से पराजित कर दिया तथा डुमरी की सीट बरकरार रखी । इस रोचक मुकाबले में आज पहले राउंड से एनडीए की प्रत्याशी करीब 13 से14 राउंड तक आगे चल रही थी तथा अपनी बढ़त बनाई हुई थी । लेकिन 15 में राउंड के बाद से india के झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बेबी देवी ने न केवल अंतर को कम किया, बल्कि अंत में 17156 मतों से विजय प्राप्त की । मतदान संपन्न होने के उपरांत गिरिडीह के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जीत दर्ज करने वाली प्रत्याशी बेबी देवी को सर्टिफिकेट प्रदान किया । इसके उपरांत विधायक बेबी देवी का स्वागत गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद के आवास पर विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद के नेतृत्व में नवनिर्वाचित विधायक बेबी देवी का स्वागत पूरे गर्म जोशी के साथ किया गया । वहीं इसके उपरांत झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय सिंह तथा गिरिडीह के सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में विधायक बेबी देवी का स्वागत पूरे गर्म जोशी के साथ किया गया । अपने विजय दर्ज करने के उपरांत डुमरी की नव निर्वाचित विधायक देवी देवी ने डुमरी विधानसभा के तमाम मतदाताओं का उनके सहयोग के लिए शुक्रिया कहा । उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने उन पर विश्वास दिखाया है वो भी क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा उनके साथ तत्पर और सजग रहेगी ।


0 Comments