@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज
बीते रविवार व्यवसाय के साथ बंदूक के बल पर हुई लूट कांड में साहिबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता घटित घटना के तीन दिनों के भीतर तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मामले में साहिबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ हुई बंदूक की नोक पर लूट की सूचना पर स्वयं घटनास्थल का जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठन की गई थी। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पेशेवर तरीके से चिन्हित स्थान और तकनीकी सहायता से तीनों अभियुक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकृति बयान में घटना को अंजाम देने की बात को शिकार किया है साथ ही घटना में लूट गए नगद में से 37 हजार और दुकान का गला भी बरामद कर लिया गया है। मामले में व्यापारी के द्वारा लिखित शिकायत में उल्लेखित 2 लाख 50 हजार की रकम में से आरोपियों के पास से 37 हजार की ही बरामदगी किया गया है और शेष राशियों को आरोपियों द्वारा आपस में बंटवारा कर लिया गया था जिसमें से एक आरोपी द्वारा लूट से प्राप्त हिस्से की राशि से एक नया मोबाइल खरीदा था जिसे बरामद कर लिया गया है।
क्या था मामला
पीके रविवार देर शाम साहिबगंज अंतर्गत महाजन पट्टी के गुड बाजार स्थित गिरवर तंबाकू वाले के घर पर स्थित दुकान में तो हथियारबंद अपराधियों ने लूट के नियत से घुसकर व्यापारी को बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया था जबकि इस दौरान बाकी के आरोपी बाइक पर सवार दुकान के बाहर इंतजार कर रहे थे ताकि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से बिना किसी परेशानी से फरार हो सके। हालांकि इस पूरी घटनाक्रम में लूट के अलावे किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई थी।



0 Comments