Translate

जन शिकायत में आए शिकायतों का त्वरित गति से समाधान करें संबंधित पदाधिकारी :- उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़

   समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जन शिकायत में आए शिकायतों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए त्वरित समाधान किया जाएगा। उपायुक्त ने जनता की समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया।


साथ ही साथ उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायत से संबंधित जो भी मामले आते हैं, उसका त्वरित समाधान संबंधित पदाधिकारी करें। अगर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा जन शिकायत में आए आवेदन पर समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वैसे पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

Post a Comment

0 Comments