नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी पत्रकारों से हुए रूबरू,,क्षेत्र में मुस्तैद रहे पदाधिकारी, छोटी छोटी समस्या को लेकर जिलाका चक्कर ना लगाएं लोग,
सज्जन कुमार गर्ग
मुंगेर।भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010बैच के अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बतौर डी एम का पदभार ग्रहण करने के तीसरे दिन पत्रकारों के बातचीत करते हुए कहा कि विकास योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के कागगर प्रयास किए जाएंगे।सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गयाहै कि ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें और आम लोगों के कार्यों का निष्पादन ससमयकरें,पूर्वकेजिलापदाधिकारी द्वाराकिएअच्छेकामोंको बढ़ाया जाएगा।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में रहकरआम लोगों की समस्याओं का निष्पादन करें,उन्होंने कहा कि लोगों को समस्याओं को लेकर जिला का चक्कर नहीं लगाना पड़े।उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण केलिए ठोस कदम उठाए जाएंगे औरअमन चैन कायम रहे।सड़को की स्थितिमें सुधार किया जाएगा।उन्होंने कहाकि जिला पदाधिकारी के रूप में मुंगेर उनका चौथा जिला है।उन्होंने कहा कि लंबी बैठकों की अपेक्षा वे घरातल परकाम करने में यकीन रखते हैं।पत्रकार वार्ता में सूचना एवं जनसंपर्क केउपनिदेशक दिलीप कुमार देव उपस्थित थे।


0 Comments