बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा पहुंची गिरिडीह, हुआ भव्य स्वागत
गिरिडीह --- बजरंग दल के द्वारा निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा सोमवार की शाम गिरिडीह शहर पहुंची । इस दौरान शौर्य यात्रा का बजरंग दल व हिंदू संगठन के लोगों ने भव्य रूप से स्वागत किया । बजरंग दल के शौर्य जागरण यात्रा के पचंबा पहुंचने के बाद ही यहां जमकर आतिशबाजी की गई। इसके बाद यह यात्रा मोहनपुर, बिशनपुर, भण्डारीडीह होते हुए बड़ा चौक पहुंची । शौर्य यात्रा के दौरान सैकडों की संख्या में लोग शामिल थे । इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे । सुरक्षा को लेकर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, नगर थाना प्रभारी भिखारी राम, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे । वंही सुरक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौक - चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे ।


0 Comments