Translate

विटामिन युक्त फल फूल खाने की सलाह दी गई- सिविल सर्जन..

■ विटामिन युक्त फल फूल खाने की सलाह दी गई- सिविल सर्जन...

■ विश्व बुजुर्ग दिवस के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ जन सेवा समिति चास बोकारो स्थित विद्याश्रम में बुजुर्ग दिवस मनाया गया

================================

बोकारो :- आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को विश्व बुजुर्ग दिवस के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ जन सेवा समिति चास बोकारो स्थित विद्याश्रम में बुजुर्ग दिवस मनाया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार जिला डाटा प्रबंधक श्रीमती कंचन जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार सिंह तथा जिला कार्यक्रम सहायक सुश्री आरती कुमारी मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत सभी बुजुर्गों को फल का वितरण किया गया एवं स्वास्थ्य जांच की गई।

■ विटामिन युक्त फल फूल खाने की सलाह दी गई-

सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार के द्वारा सभी अवस्थित बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उन्हें स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के लिए सजग किया गया और इसी तत्वाधान में विटामिन युक्त फल फूल खाने की सलाह दी गई ताकि इस उम्र में भी उनके स्वस्थ सही रहे गैर संचारी रोग में जिला कार्यक्रम सहायक सुश्री आरती कुमारी मिश्रा के द्वारा प्रत्येक मां के तीसरे शनिवार को स्वास्थ्य स्वास्थ्य दल द्वारा बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की जाती है एवं चिकित्सा के द्वारा बताए गए सारे दवा तथा जांच उपलब्ध करवाया जाता है। इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ जन सेवा समिति के सभी सदस्यों उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments