Translate

बेरमो जिला बनाने को लेकर 16 वां दिन भी धरना जारी रहा।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- बेरमो जिला बनाने को लेकर 16 वां दिन भी धरना जारी रहा। अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार की पहल पर अनुमंडलीय अस्पताल से डॉक्टरों  की टीम जांच के लिए भेजा गया । डॉक्टर द्वारा धरना स्थल पहुंच कर धरना पर बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक, अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सहयोगी मिथुन चन्द्रवंसी का बल्ड प्रेशर और शुगर लेवल की जांच की गई। जांच के क्रम में संतोष नायक का ब्लड प्रेशर एवं सुगर लेवल सामान्य से बढ़ा पाया गया । डा की टीम में डा शंभु कुमार, डा शिव कुमार यादव और रमेश कुमार ठाकुर शामिल हैं ।अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो को जिला की मांग को लेकर संघर्ष समिति का संयोजक संतोष नायक का अनिश्चित कालीन धरना धरना जारी है । जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले कड़ाके की ठंड को भी मात देते हुए अपनी जान की परवाह किये बगैर 16 दिन से धरना पर डटे है । चेंबर ऑफ कॉमर्स पेटरवार के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने अपना तथा कॉमर्स के सभी सदस्यों की ओर से नैतिक समर्थन दिया । अलग अलग वर्गों का सभी क्षेत्रों से लोगों का समर्थन मिल रहा है । इससे पूर्व बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना पर बैठे संतोष नायक के स्थिति का जायजा लेने अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार धरना स्थल पर पहुंचे । उन्होंने धरना पर बैठे संतोष नायक की स्थिति का जायजा लिया और जांच के लिए डॉक्टर की टीम भेजने की बात कही । उसके बाद डा की टीम वहां पहुंची । वहीं संतोष नायक को बेरमो अनुमंडल के महिला जनप्रतिनिधियों के अपार समर्थन मिल रहा है । तेनुघाट पंचायत के मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने मुखर हो कर कहा कि अब लड़ाई आर पार की हो गई है, महिलाएं जब हक और अधिकार की लड़ाई के लिए सड़क पर उतर जाती है, तो फिर पीछे मुड़ कर नही देखती । समर्थन में उतरे सोशलिस्ट लोहिया पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मृणाल कांति देव भी धरना स्थल पहुंचे और बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया । वहीं जिला की मांग के समर्थन में उतरे लोगों का जन सैलाब धीरे – धीरे बढ़ रहा है । धरना पर बैठे संतोष नायक के समर्थन में सेवा गंझू, मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति धरना को गति दे रहें है । मौके पर पूर्व मुखिया तातरी दक्षिणी टीना सिंह, समाज सेवी चन्दना डे, अधिवक्ता महुवा कारक, एम खातून, उमेश प्रजापति, दिलीप यादव, एस पण्डित, जितेंद्र साव, अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, आनन्द श्रीवास्तव, समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ मुन्ना, गिरिवर महतो, गौतम किशोर महतो, नारायण प्रजापति, राहमतुन निशा पूर्व मुखिया साडम ने धरना में उपस्थित होकर अपना समय दिया । 

वहीं समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं सचिव वकील महतो का लगातर समर्थन जारी है ।

Post a Comment

0 Comments