मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे संतोष नायक का 17 वां दिन भी धरना जारी रहा । जिला की मांग के समर्थन में खुल कर भाकपा माले पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह साडम पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी अपनी सैकड़ो महिला- पुरुष साथी के साथ लिखित समर्थन धरना स्थल पहुंच कर दिया । यहां पहुंच कर मुखिया शोभा देवी ने हुंकार भरी और प्रशासन और सरकार पर जम कर बरसी । श्रीमती शोभा देवी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है । हम लोग कई वर्षों से देख रहे हैं, कई दिनों से, कई महीनो से नहीं कई वर्षों से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक बेरमो के सभी प्रखंडों में, सभी पंचायत में जाकर लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं । वहीं बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्यों के द्वारा हमेशा बात उठाया जा रहा है कि बेरमो अनुमंडल सभी आहर्ताएं पूरी कर करता है । मगर उसके बाद भी बेरमो को जिला नहीं बनाया जा रहा है । सरकार के द्वारा हमेशा सौतला व्यवहार किया जा रहा है । एक कहावत है कि सोए हुए आदमी को जगाया जा सकता है, मगर जगे हुए आदमी को नहीं जगाया जा सकता है । इसके लिए हम लोग को तरीका अपनाना होगा । यह काफी मंथन करने की जरूरत है कि हम बेरमो जिला की मांग कैसे पूरा करवाए । हम लोगों को जरूरत पड़े तो धरना प्रदर्शन के बाद और आंदोलन करने को तैयार हैं । इस मंच के माध्यम से सरकार को चेताया कि और साफ शब्दों में कहा कि सरकार हमारी मांग को अविलंब पूरी नही करती है तो आने वाले दिनों सड़क पर उतर कर ट्रेन, सड़क, तेनु- बोकारो नहर और ट्रांसपोर्ट सभी को ठप कर दी जाएगी । समर्थन में पहुंचे भाकपा माले के गोमिया अंचल सचिव सुरेन्द्र यादव, उमेश राम, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, यूथ सेंटर होसिर अध्यक्ष सनत कुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष अजित सहाय, भास्कर कुमार चौधरी, नागेश्वर यादव, मैमून खातून, प्रतिमा देवी, संगीता देवी, शकुंतला देवी, जीवन सागर, अभिषेक मिश्रा, आनन्द श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे । समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने मुखिया सोभा देवी एवं भाकपा माले के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया औऱ कहा आप सभी के आने से जिला बनाओ संघर्ष समिति को अतिरिक्त बल मिलेगा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)


0 Comments