आज दिनांक 23/12/23 दिन शनिवार को झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति सिल्ली विधान सभा ईकाई द्वारा सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कलाकर सह समाज सेवी स्वर्गीय गोपाल महतो के आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिल्ली प्रखण्ड नागेडीह पंचायत के खलारी गांव में माल्यार्पण सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तथा जेबीकेएसएस सिल्ली विधान सभा टीम द्वारा सिल्ली प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष टुटकी टुंगरी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से सिल्ली विधान सभा के सभी सक्रीय सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 25 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को शहीद निर्मल महतो जयंती के अवसर पर झारखंड सरकार से खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उद्योग नीति, खनिज मुनाफा बंटवारा नीति लागू करने की मांग को लेकर *नीति बनाओ बाईक रैली* का आयोजन समय दिन 11:30 बजे बंता चौक सिल्ली से शुभारम्भ कर झारखण्ड मोड़ और कोंचों सुंडील स्थित शहीद निर्मल महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जेबीकेएसएस सक्रिय सदस्य देवेन्द्र नाथ महतो, संजीव कुमार, भगीरथ , अनूप, अजय, पंकज, मुकेश, नितेश, रितेश, त्रिवेणी, बबलू, अजीत, मदन, नवेंदु, नवीन, लंके, धीरज के अलावा अन्य लोग गण मान्य लोग उपस्थित हुए।


0 Comments