अवैध खनन मामले में सीबीआई की जांच तीस- रे दिन भी रही जारी,
सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने विजय हांसदा के घर पहुंच कर गांव के लोगों से जानकारी ली
साहिबगंज(उजाला)। जिले में अवैध खनन मामले में सीबीआई की जांच तीस- रे दिन भी जारी है। जहां गुरुवार को सीबीआई की टीम ने 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में लगी ईडी के गवाह विजय हांसदा के केस की जांच करने के लिए साहिबगंज में कैंप कर रही है। उधर गुरुवार की सुबह ही सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने भवानी चौकी स्थित विजय हांसदा के घर पहुंच कर जानकारी हासिल की है इसके अलावा करीब एक घंटे तक गांव के लोगों से जानकारी ली है जहां करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को भी साथ लाया गया है, जिनसे सर्किट हाउस में पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि सीबीआइ की टीम बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे सीबीआई की टीम में शामिल डीएमओ विभूति कुमार व अमीन के साथ नींबू पहाड़ पहुंची थी। जहां मौजूद दो अवैध खदानों की जांच की की थी वही पहली खदान की गहराई करीब 50 फीट थी जहां खदान के आसपास कोई बोर्ड भी नहीं लगा था। यहां पहुंचते ही सीबीआई के अधिकारियों ने मौजूद लोगों से सवाल किया कि यह खदान किसके नाम से है? टीम यहां करीब 30 मिनट तक रही और अमीन की मदद से इस खदान की मापी कराई। उधर सीबीआई की टीम ने खनन पदाधिकारी से इस बारे में पूरी जानकारी ली और दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा। वही बाद में सीबीआई की टीम कुछ दूर स्थित दूसरी खदान के पास पहुंची, जो पहली खदान से भी बड़ी थी यहां भी खदान की मापी का निर्देश दिया गया। उधर भवानी चौकी के कई ग्रामीणों को हिरासत में लेकर सीबीआई की टीम ने सर्किट हाउस में पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया।


0 Comments