तेनुघाट --- डीएवी तेनुघाट में छात्र छात्राओं के द्वारा एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।विज्ञान प्रदर्शनी में अरूण कुमार रीजनल डायरेक्टर एवम विद्यालय के प्राचार्या स्तुती सिन्हा के देख रेख में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ क्रिसमस फेस्ट एवं पीटीएम का आयोजन करवाया गया । विज्ञान प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा, अभिभावकों ने विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा के निगरानी में हुऐ कार्य का भरपुर सराहना किया आनंद उठाया । भविष्य में भी इस प्रकार का कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित करते रहने का आग्रह किया । विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के अंदर छुपे हुए प्रतिभा को देखने को मिला, इसमें अनेक प्रकार के मोडल का प्रदर्शन किया गया जैसे की, चंद्रयान 3 रीसाईकल एनर्जी, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, आर्थीक मोडल, विभीन्न प्रकार के बीमारी के कारण एव उसके उपचार पर आधारीत मोडल का प्रदर्शनी किया गया । साथ ही साथ छोटे छोटे बच्चों ने संता क्लोज बनकर हमेशा जीवन में खुश रहने का मेसेज दिया । विद्यालय के प्राचार्या ने सभी बच्चों को भविष्य में सफलता की ऊँचाईयों तक पहुँचने की की बधाई दी । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एव शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे एवम आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किए।






0 Comments