Translate

कस्तूरबा विद्यालयों के लिए अभ्यर्थियों का लिया गया साक्षात्कार

■ कस्तूरबा विद्यालयों के लिए अभ्यर्थियों का लिया गया साक्षात्कार

■ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी श्री कुलदीप चौधरी, डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी आदि ने लिया साक्षात्कार* 

■ अलग – अलग विषयों के लिए 35 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार, विभिन्न पदों के लिए 14 अभ्यर्थी रहें अनुपस्थित, 46 अभ्यर्थियों ने आहर्ता नहीं किया पूर्ण

================================

बोकारो :- जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) में रिक्त पड़ें अकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर, विभिन्न भाषा एवं शारिरिक शिक्षिकाओं के पदों के लिए गुरुवार को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में साक्षात्कार डीसी श्री कुलदीप चौधरी, डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नूर आलम खान, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता आदि ने लिया। 

साक्षात्कार में शामिल महिला अभ्यर्थियों से क्रमवार डीसी श्री कुलदीप चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनके शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं कार्य अनुभव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। वहीं, डीईओ – डीएसई ने संबंधित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछा। साक्षात्कार में कुल 35 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिसका क्रमवार टीम द्वारा साक्षात्कार लिया गया।  

उल्लेखनीय हो कि,पिछले दिनों जिले में संचालित 08 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) में रिक्त 15 पदों के विरूद्ध अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन के लिए डाक द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें कई आवेदन झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो कार्यालय को प्राप्त हुए थे। आवेदनों की संविक्षा के बाद कुल 95 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आज बुलाया गया था, जिसमें 81 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। शैक्षणिक प्रमाण पत्रों/आहर्ता के सत्यापन में 46 अभ्यर्थी आहर्ता पूरा नहीं कर रहे थे, उनके आवेदन को रद किया गया। शेष 35 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए, जबकि 14 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments