Translate

काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनी और आमतल्ला के बीच मुख्य मार्ग पर ट्रेलर(RJ31GA9144) ने ऑटो को सामने से मारी ठोकर

काठीकुंड अपडेट

काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनी और आमतल्ला के बीच मुख्य मार्ग पर ट्रेलर(RJ31GA9144) ने ऑटो को सामने से मारी ठोकर।                        ट्रेलर चालक व उपचालक मौके से हुए फरार।हादसे में (ऑटो चालक) थाना क्षेत्र के नकटी निवासी काठीकुंड थाना से सेवानिवृत चौकीदारनी सुरुजमुनि हेंब्रम के छोटे बेटे ब्रेस्टियस किस्कू गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिक इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड लें जाया गया।घायल को दाहिने पैर पर गंभीर चोट आई है।जानकारी के अनुसार घायल को दुमका रेफर किया गया है।

Post a Comment

0 Comments