गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन का भी खेल उत्साह वर्धक माहौल में जारी रहा कई खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन।
गिरिडीह ---- दिनांक 24/1/2024 बुधवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन इंडोर स्टेडियम में मैच का दूसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा । अंडर 9 में लकी वर्सेस विष्णु का गेम हुआ जिसमें विष्णु कुमार विजय हुए । अंडर 11 गर्ल्स सिंगल में देसू वर्सेस निधि का गेम हुआ, जिसमें निधि विजय हुई । अंडर 11 गर्ल्स डबल में आस्था जैन और प्रगति प्रवीण वर्सेस आस्था कुमारी और निधि कुमारी ने अच्छा गेम खेला, जिसमें आस्था जैन एवं प्रगति प्रवीण विजय हुई । अंडर 11 सिंगल गर्ल्स में प्रगति कुमारी वर्सेस सृष्टि कुमारी का खेल हुआ, जिसमें सृष्टि कुमारी ने अच्छा खेलते हुए विजय हासिल किया। इसके अलावा अंडर 15 एवं समाचार लिखे जाने तक अंडर 17 का खेल अभी चल रहा था ।आज लगभग कुल 50 मैच अभी तक हो चुके हैं और बाकी का मैच अभी देर रात तक होगा । आज सीनियर एवं वेटरन का भी गेम होगा । अभी तक सभी खेल बहुत ही सुचारू रूप से चल रहे हैं एवं इस संपन्न करने के लिए मुकेश कुमार, नागेंद्र कुमार, संजीव कुमार, विकास रंजन, पप्पू एवं अन्य सहयोगियों अथक परिश्रम कर रहे है ।



0 Comments