Translate

विभिन्न मतदान केंद्रों का डीसी – एसपी ने किया निरीक्षण

■ विभिन्न मतदान केंद्रों का डीसी – एसपी ने किया निरीक्षण...

■ सभी बीएलओ को निर्धारित समय तक मतदान केंद्रों पर रहने का दिया निर्देश,नव प्रकाशित मतदाता सूची के साथ डीसी – एसपी ने लिया सेल्फी, #IamReadyToVote अभियान में हुए शामिल

====== =================

बोकारो :- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 (एसएसआर 2024) संपन्न होने के साथ ही सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी द्वार कर दिया गया। नव प्रकाशित मतदाता सूची सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को ससमय उपलब्ध करा दिया गया था। साथ ही, सुबह दस बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ नव प्रकाशित मतदाता सूची के साथ उपस्थित थे। 

इसी को लेकर डीईओ सह डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री प्रियदर्शी आलोक ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बीएलओ से संबंधित जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित थे। वहीं, मतदाता अपने नाम की जांच सूची में कर रहें थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को अपराह्न 05 बजे कर केंद्र पर उफस्थित रहने को निर्देश दिया।

डीसी – एसपी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची प्रकाशन अवसर पर #IamReadyToVote अभियान में शामिल हुए। द्वय पदाधिकारियों ने मतदाता सूची के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments