Translate

वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक के भाई की बेखौफ अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या

वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक के भाई की बेखौफ अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या

क्या अब वैशाली पुलिस से अपराधियों में खत्म हो चुका है खौफ?

सरकार किसी की भी हो बेखौफ हो चुके हैं अपराधी।यह बात तय हो गई है कि बिहार में सरकार किसी की भी हो अपराधियों का तांडव जारी रहेगा।खासकर वैशाली में।लोकतंत्र की धरती कही जाने वाली वैशाली में हत्या आम बात हो चुकी है।आम लोग तो आम ही हैं लेकिन खास भी बेखौफ अपराधियों के निशाने पर हैं।बीते साल के घटनाओं की चर्चा को नजरअंदाज कर दें तो साल की शुरूआत में ही अब तक आधे दर्जन की हत्या हो चुकी है।इसके बावजूद वैशाली पुलिस न जाने क्यों अपराधियों पर नकेल कसने में कमज़ोर साबित हो रही है।ताजा मामला तो और भी सवाल खड़े करने वाला है।लालगंज के पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या से कई सवाल उठ रहे हैं।लोगों में दहशत है।कब,कौन,कहां अपराधियों का निशाना बन जाए पता नहीं ।सरकार के मुखिया तो अपनी पलटी मारने में व्यस्त हैं।वहीं बेखौफ अपराधी अपनी ड्यूटी पूरी करने में व्यस्त हैं और पुलिस प्रशासन सड़क पर वाहन चेकिंग में रूपये ऐंठने में व्यस्त है।यह सवाल है कि इस तरह सभी अपने काम में व्यस्त हैं तो जनता भी अपनी जिंदगी जीने में मस्त है।कौन मरा,किसने मारा,क्यों मारा इससे कोई मतलब नहीं।मरना तो है उसी का जिसने ये राज जाना?खैर आप सभी खैरियत से हैं क्योंकि बिहार सरकार में सब खैरियत से हैं।आप सबकी चिंता ने ही नीतीश कुमार को बेचैन कर दिया है और एक बार फिर सरकार को सुशासन के साथ चलाने के लिए बीजेपी से हाथ मिलाने को तैयार हैं।वैसे बिहार की सरकार कभी भी बदले मुख्य मंत्री नीतीश ही होंगे।
आपकी खिदमत में मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518

Post a Comment

0 Comments