झारखंड बंगाली समिति गिरिडीह द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रभात तेरी निकाली गई तथा नेताजी चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया मौके पर गिरीडीह विधायक भी रहे मौजूद।
गिरिडीह ----- स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के उपलक्ष में गिरिडीह शहर में भी कई संस्थाओं एवं संगठन तथा स्कूलों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इसी कड़ी में झारखंड बंगाली समिति गिरिडीह द्वारा भी हर साल की तरह इस साल भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई । अरगाघाट रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल से निकली प्रभात फेरी बांग्ला स्कूल, मकतपुर होते हुए नेताजी चौक पहुंची । इस अवसर पर बांग्ला स्कूल मकतपुर मे प्रभात फेरी रोककर स्कूल में शिक्षा प्राप्त किये पूर्व लोगों द्वारा इस स्कूल की विशेषता बताई गई तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में बताया गया तथा उनके बताए गए मार्ग में चलने की अपील की गयी । वही नेताजी चौक पहुंचने पर गिरीडीह विधायक सुदीवय कुमार सोनू, तूतूल दा, देबू कुमार, अरिंनदम बोस समेत समिति के पदाधिकारी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस मौके पर गिरिडीह सदर विधायक ने नेताजी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी के जीवनी तथा स्वतंत्रता को लेकर उनके संघर्ष के बारे उपस्थित लोगों को बताया तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलने की लोगों को सलाह दी । इस मौके पर डा. बूल्लू दा, देवव्रत चटर्जी, बाबू घोष, तरुण मुखर्जी, नॉनटा दा सहित कई गण मानय लोग उपस्थित थे ।





0 Comments