■ विशेष पेंशन शिविर को सफल बनाएं - उपायुक्त...
■ 20 से 22 फरवरी तक सभी पंचायत सचिवालयों में शिविर का हो रहा आयोजन
■ मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सभी वर्ग की 50-60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा पेंशन
■ समाहरणालय सभागार में बैठक कर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने संबंधित विभागों को पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश
================================
बोकारो :- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आयोजित होने वाले तीन दिवसीय (20 – 22 फरवरी) विशेष शिविर के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री पीयूष सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ आदि उपस्थित थे।बैठक में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने 50 – 60 आयुवर्ग के सभी महिलाओं,अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अनुसूचित जाति (एससी) के पुरूष को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना (एमएमएसओएपीएस) के तहत जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए यह विशेष शिविर का आयोजन सभी पंचायत सचिवालयों में आयोजित हो रहा है। उन्होंने शिविर के आयोजन को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी/बीडीओ-सीओ एवं सभी लाइन विभागों को व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।
उपायुक्त ने अभियान के लक्ष्य से सभी बीडीओ/सीओ को अवगत कराया। कहा कि सभी शत प्रतिशत अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे। योजनाबद्ध तरीके से इस कार्य को पूरा करना है। उन्होंने जेएसएलपीएस की महिला दीदीओं/ आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका – सहायिका/पंचायत सचिव आदि को अपने – अपने पोषक क्षेत्र के आहर्ताधारीजनों को शिविर की जानकारी देते हुए योजना से जोड़ने का कार्य करेंगे।
उपायुक्त ने शिविर में आमजनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बैंक के प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रखने को कहा। अगर किसी का बैंक खाता नहीं है,तो उनका बैंक खाता शिविर में ही खुलेगा। उन्होंने सीएससी को भी टैग करने की भी बात कहीं। इसके अलावा अभियान के सफल संचालन को लेकर कई दिशा – निर्देश दिया।
इससे पूर्व, मौके पर उपस्थित सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष ने योजना एवं शिविर के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को विस्तार से बताया।
.jpg)
.jpg)


0 Comments