बीती रात तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई मौत
गिरिडीह --- बीती रात चपुआडीह के बिशनपुर गांव निवासी कांग्रेस दास को तेज रफ्तार बुलेट मोटर साइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए शरीर को कई मीटर तक घसीटते चला गया । जिससे घटना स्थल पर ही कांग्रेस दास की मौत हो गई । बताते चलें कि यह घटना बेंगावाद प्रखंड के चपुआडीह पंचायत अंतर्गत बिसनपुर गांव की है और घटना कल 8 मार्च की रात्रि के समय की है । इसी संदर्भ में आज 9 मार्च को मृत कांग्रेस दास के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा गिरिडीह - मधुपुर मुख्य सड़क को जाम कर मुआवजे और सरकारी सहायता की मांग करने लगे । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बुलेट चालक काफी तेज रफ्तार में था और टक्कर मारने के बाद अपनी बुलेट मोटर साइकिल वही छोड़ अंधेरे का फ़ायदा ले भागने में सफल रहा ।जिसपर सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचते ही गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त कांग्रेस दास को इलाज हेतु गिरिडीह रवाना किया, जहा चिकित्सकों ने कांग्रेस दास को देखते ही मृत घोषित कर दिया । इधर घटना स्थल बुलेट मोटर साइकिल को जब्त कर बेंगाबाद थाना लाया गया है, जिसकी जांच कि जा रही है ।दूसरी ओर सड़क जाम स्थल पर चपुआडीह मुखिया समीम अंसारी और जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष कुमार भी मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले और लोगों को समझाने का प्रयास किया । साथ ही वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों और पुलिस के समक्ष मुखिया समीम अंसारी ने अपने मद से 5,000 रुपए नगद राशि मृतक की पत्नि रीता देवी को देते हुए संतावना दिया कि सरकारी प्रक्रिया के अनुसार जितनी जल्द हो मृतक के परिवार जनों की मांग को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा ।
साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष कुमार ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह परिवार अत्यंत ही गरीब है । मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार में माता पिता, दादा दादी, पुरे परिवार का भरण पोषण करता था ।




0 Comments