सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद से गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात तथा उनके राज्यसभा सांसद बनने पर दी बधाई।
गिरिडीह ---- सोमवार को गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह निवासी और झारखंड से निर्विरोध नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद को उनके आवास पर जाकर बधाइयां दी । इसके साध गिरिडीह जिला की परेशानियां और विकास के लिए कुछ मुद्दों पर औपचारिक चर्चा की गई ।बताते चले कि सरफराज अहमद शायद झारखंड के पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने तीन बार विधानसभा का सदस्य, एक बार लोकसभा का सदस्य, एक बार बिहार विधान परिषद का सदस्य तथा इस बार राज्यसभा का सदस्य बनकर लोकतंत्र के चारों सदनों का सदस्य बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है ।
गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स को डॉक्टर सरफराज अहमद से गिरिडीह की गिरिडीह के विकास के प्रति काफी आशाएं हैं वही डा अहमद वह स्वयं भी निरंतर गिरिडीह के विकास के प्रति हमेशा से गंभीर रहे हैं ।
गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स राज्य सभा में भी उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता है ।
आज के इस प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र बगड़िया, कार्यकारिणी सदस्य सरवन केडिया, विकास खेतान, सतीश केडिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोगिया, दिनेश खेतान, राहुल केडिया, अमित अग्रवाल सहित कई सदस्य रहे शामिल रहे ।



0 Comments