Translate

राॅंची एसएसपी को मिली गुप्त पर बुढमू पुलिस ने कार्रवाई की।

राॅंची एसएसपी को मिली गुप्त पर बुढमू पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर राहुल गंझु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राहुल ने बुढ़मू और ठाकुरगांव इलाके में उग्रवादी घटनाओ को अंजाम देने के लिए दस्ते के साथ पहुंचा था। एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में बुढ़मू, ठाकुरगांव थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने छापेमारी की। राहुल के दस्ते में शामिल दो साथी भागने में सफल रहे।

Post a Comment

0 Comments