झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू एवं फिरोज रिजवी मुन्ना ने सभी मुस्लिम भाइयों को रहमतों एवं बरकतों का पाक महीना रमजान की मुबारकबाद दी है।
आलोक कुमार दूबे ने कहा एक तरफ रमजान का महीना हमें संयम, धैर्य, सहनशीलता,करुणा, प्रेम, मित्रता, मानवीय सहयोग का पैगाम देता है तो वहीं दूसरी तरफ हमारे वतन में आपसी मोहब्बत, इत्तेहाद ,भाईचारा , अमन और तमाम आलम ए इंसानियत की भलाई के लिए दुआएं कबूल होती है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 30 दिनों तक कठिन उपवास में आपकी दुआएँ कुबूल हों।
उन्होंने कहा रमजान मुस्लिम समुदाय का बहुत ही पाक और खास महीना होता है।मुसलमानों का यह सबसे बड़ा पर्व होता है और मान्यताओं के अनुसार रमजान के दौरान की गई इबादत से कई गुना फल मिलता है।


0 Comments