Translate

प्रसिद्ध काली पाहडी दर्शनीय व रमणीक स्थल,,काली पाहडी पर हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:चैबर सचिव,,

प्रसिद्ध काली पाहडी दर्शनीय व रमणीक स्थल,,काली पाहडी पर हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:चैबर सचिव,, 

,
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।शहरके बुध्दिजीवी  लोग विभिन्न  संगठनो व राजनीतिक विचार धार सहित अन्य काफी संख्या मे लोग सुबह के समय काली पाहडी फिल्टर आदि के तरफ टहलने मार्निग वाक को जाने वाले लोगो के वीच आज काली पाहडी मामले कि चर्चाएं होती रही, बताया कि जिला मुख्यालय मुंगेंर के जमालपुर स्थित प्रसिद्ध काली पाहडी एक दर्शनीय व रमणीक स्थल हैं,और यह लोगो के आस्था का केन्द्र हैं जहां दुर दराज इलाको से दिनभर कोफी लोग दर्शन पूजन को आते हैं, वही यहा नव वर्ष व शिव रात्रि  मे मेला भी लगता हैं,लोगो ने  कहा कि अगर प्रशासन यहां मूलभूत सनुचित  सुविधाए उपलब्ध कराए तो लोग रात के समय भी यहां आराम से ठहर सकते है,वही जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सजिव प्रदीप अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि काली पाहडी मामले का जल्द खुलासा किए जाने पर टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी  को बधाई देते चैंबर सचिव  प्रदीप अग्रवाल ने जिला प्रशासन से काली पहाडी पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की मांग करते हुए कहा कि प्रसिद्ध काली पाहडी स्थित मंदिरो मे काफी लोग दर्शन पूजन को पहुंचते हैं। इधर काली पाहडी मामले मे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सदसयो का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही हैं सदस्यो ने कहा घटना मे एक नही कई लोग शामिल है, प्रशासन इस मामले को हल्के मे ना ले,और घटना मे शामिल सभी को  जल्द गिरफ्तार करे।गोरतलव हैंकि पिछले बर्ष पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिहं ने काली पहाड़ी क्षेत्र का भ्रमण किया था। 
काली  पहाड़ी के भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा था कि काली पहाड़ी पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत ही रमणीक और सुंदर स्थल है। यहां पर्यटन के लिए बहुत सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा सकती है। इस ओर शीघ्र ही पहल की जाएगी। काली पहाड़ी को पर्यटक क्षेत्र के रूप में  विकसित करने के लिए जो भी संभावनाएं हैं उसको तलाशने एवं संभावनाओं पर काम आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments