Translate

प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियो के साथ लोक सभा निर्वाचन व होली पर्व को लें की समीक्षात्मक बैठक,,

प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियो के साथ लोक सभा निर्वाचन व होली पर्व को लें  की समीक्षात्मक बैठक,,




सज्जन कुमार गर्ग 
मुंगेर: लोक सभा आम निर्वाचन  सहित होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं भूमि विवाद सहित अन्य बिंदुओं पर समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक  प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर विधि व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार, बेगूसराय क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक राशिदजमा, प्रमंडल के सभी छह जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित आयुक्त के सचिव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,जन संपर्क के उप निदेशक दिलीप देव, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी जिला परिवहन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि लोक सभा निर्वाचन को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराएं तथा इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी से निर्वाचन ड्यूटि में तैनात होने वाले कर्मियों की जानकारी ली गयी। चुकि जमुई में प्रथम चरण में ही निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होनी है, इसे लेकर आयुक्त ने जमुई जिलाधिकारी से वहां की पूरी व्यवस्था की जानकारी ली। लखीसराय एवं शेखपुरा जिला में वैसे कर्मी गृह जिला के ही हैं,ऐसे में उन कर्मियों को संबंधित जिला में निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त नहीं किया जा सकता। इस परिपेक्ष्य में लखीसराय जिला के गृह जिला के कर्मियों को शेखपुरा तथा शेखुपरा के गृह जिला कर्मियों को लखीसराय में निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि महिला कर्मियों को निर्वाचन कार्य में शहरी क्षेत्रों में ही प्रतिनियुक्ति देने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि जिले में कार्यरत सभी कर्मियों को निर्वाचन के लिए समुचित प्रशिक्षण अवश्य दिलाएं। इसके अलावे मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया जिलों में निर्वाचन कार्य हेतु पर्याप्त दक्ष कर्मियों की सूची की जानकारी संबंधित जिलाधिकारी द्वारा दी गयी। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को सभी कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवा मतदाताओं को आगे आने तथा बढ़ चढ़कर मतदान के दिन मतदान करने की अपील की। मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके तहत स्वीप आईकाॅन तथा नुक्कड़ नाटक आदि द्वारा भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के विषय पर भी चर्चा की गयी है, सभी को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 
वाहनों की व्यवस्था के मद्देनजर जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन जिलों में बड़े वाहनों की कमी है, जबकि छोटे वाहनों यथा: पिकअप वैन, 407 आदि वाहनों की व्यवस्था हो जाएगी। इस पर आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन को लेकर बड़े वाहनों की व्यवस्था उन जिलों से कर दी जाएगी जहां निर्वाचन तीसरे या चौथे चरण में है। प्रमंडल के सभी जिलों में तीसरे तथा चौथे चरण तक मतदान संपन्न हो जाना है। इस लिए जिन जिलों को वाहनों की आवश्यकता होगी उन्हें प्रमंडल के अन्य जिलों से वाहनों की व्यवस्था करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहन को बहुत पहले जमा नहीं लेना है, क्यों कि इससे स्कूल आने वाले बच्चों तथा विद्यालय के लिए भी समस्या हो सकती है। आयुक्त ने कहा कि आम तौर पर कलस्टर प्वाईंट पर प्रायः छोटी गाड़ियां ही पहुंचने  में सुविधा होती है, इस लिए छोटे वाहनों के प्रयोग करें, जरूरत पड़ने पर बड़े वाहनों की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में सभी परिवहनपदाधिकारियों को जप्त गाड़ियों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने, तथा वैसे जिलों को जहां बड़े अथवा अन्य वाहनों की कमी होगी वहां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अन्य सभी जिलों से तालमेल बनाकर निर्वाचन के सभी कार्यां को सुगमता पूर्वक संपन्न कराएंगे। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को वाहन कोषांग को एक्टिव करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि निर्वाचन की तिथि से दो दिन पूर्व सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं जोनल दण्डाधिकारियों को ब्रिफिंग अवश्य करा दें, ताकि वे अपने वाहनों एवं कर्मियों को ईवीएम के साथ ससमय अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच सकें।
सहायक मतदान केंद्रों के विषय में आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों का स्थल न बदलें, जहां 1500 से अधिक मतदाता हैं वहां सहायक मतदान केंद्र की व्यवस्था करनी है। जिन मतदान केंद्रों की भवन मरम्मत अथवा अन्य कारणों से मतदान केंद्र नहीं होगी वहां चलंत मतदान केंद्र की व्यवस्था करें, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और न ही मतदान के दिन किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न हो। इसके अलावे वोटर टर्न आउट को बढ़ाने का भी निर्देश दिया। शस्त्र सत्यापन से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित तिथि तक कराने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन को लेकर तो शस्त्र सत्यापन का कार्य किया ही जा रही है। होली के मद्देनजर भी विधि व्यवस्था संधारण में शस्त्रों का सत्यापन अत्यंत ही आवश्यक है। इस लिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने दें। दूसरे राज्य अथवा जिलों के सीमा से सटे जिलों में वाहन जांच पर विशेष जोड़ देने का आयुक्त ने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे जिले जो दूसरे जिलों की सीमा से सटे हैं वहां चेक पोस्ट लगा कर विशेष चैकसी रखें। सभी बड़े छोटे वाहनों की जांच करें। जांच के दौरान 50 हजार से अधिक की नगद राशि बरामद होने पर उसे जब्त करें तथा उसकी सूची बनाकर आयोग अथवा आयुक्त कार्यालय को भी प्रतिवेदन देते हुए अवगत कराएं। साथ ही शराब कारोबारियों पर भी विशेष नजर रखें। शराब की जमाखोरी करने वाले चिन्हित विक्रताओं की सूची बनाएं तथा उसके खिलाफ कार्रवाई करें। निर्वाचन अवधि तक सभी अंचलाधिकारियों को कार्यपालक दण्डाधिकारी की प्रदत्त शक्ति प्रदान करते हुए भूमि विवाद से संबंधित मामलों का भी अधिक से अधिक निष्पादन करें, ताकि जिला स्तर पर भूमि विवाद से संबंधित कोई मामला नहीं आने पाए।
आयुक्त ने होली पर्व पर जिलों में विधि व्यवस्था संधारण तथा उसकी तैयारियों की भी समीक्षा की। सभी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुमंडल से प्रखंड स्तर तथा थानों में भी शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। कुछ जिलों में जिला स्तर पर बैठक एक दो दिनों में संपन्न करा ली जाएगी। आयुक्त ने कहा कि होली पर किसी तरह की कोई र्दुघटना अथवा अन्य कोई विवाद उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखें। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दें, ताकि असामाजिक तत्व किसी तरह की कोई घटना को अंजमा दे उसे राजनीतिक पहलुओं से न जोड़ें। आयुक्त ने होली के दौरान सभी जिला एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में शत-प्रतिशत चिकित्सकों की ड्यूटि लगाने तथा एंबुलेंस की भी पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही अग्निशामक दलों को भी इस दौरान सजग रहने का निर्देश दिया। अवांछित तथा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ धारा 107 के तहत बाॅन्ड-डाउन एवं सीसीए की कार्रवाई का भी आयुक्त ने निर्देश दिया। वहीं सभी पुलिस थानों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को शत प्रतिशत सक्रिय करने तथा उसकी लगातार माॅनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments