Translate

साइक्लोन का असरः बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में कल से दो दिन बारिश, गरज के साथ गिरेंगे ओले, अलर्ट जारी

साइक्लोन का असरः बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में कल से दो दिन बारिश, गरज के साथ गिरेंगे ओले, अलर्ट जारी नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बिहार-झारखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व-मध्य भारत के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इसके अलावा दिल्ली-NCR के मौसम में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान के सामान्य से कम रहने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहेगा। साथ ही आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश में 18 और 19 मार्च को अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 18 और 19 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान आंधी, बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments