भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुरूप 06-गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का आगामी 29 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा
========================
प्रकाशन के बाद नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
========================
नाम निर्देशन का कार्य सुगमता से संपन्न हो इसके लिए पूर्व से ही चेक लिस्ट तैयार करें- डीईओ....
========================
नामांकन अवधि में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय कक्ष के अंदर आने की अनुमति होगी।
========================
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन से पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक किया। समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुरूप 06-गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का आगामी 29 अप्रैल 2024 को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले में नाम निर्देशन की प्रक्रिया को सुगम संपादन के लिए नाम निदेशन कोषांग की तैयारी का जायजा लिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी और उनके साथ आने वाले प्रस्तावक को बैठने सहित सभी जरूर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि नाम निर्देशन का कार्य सुगमता से संपन्न हो इसके लिए पूर्व से ही चेक लिस्ट तैयार करें और उनके अनुसार कक्ष की व्यवस्था तैयार रखें। नामांकन अवधि में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय कक्ष के अंदर आने की अनुमति होगी।
समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवकलर, वरीय लेखा पदाधिकारी, पंकज कुमार दुबे सहित नाम निदेशन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे।





0 Comments