आगामी 22 अप्रैल को इलेक्शन कार्निवाल के आयोजन को लेकर हुई बैठक
========================
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता ने आगामी 22 अप्रैल को प्रस्तावित इलेक्शन कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर सभी स्टेक होल्डर्स
सहित जिले के विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में क्रमवार आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियां एवं उसके लिए अलग – अलग अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। साथ ही सभी को अपने अपने स्तर से कार्यक्रम में सहयोग करने को कहा।
मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, श्री साकेत कुमार पांडेय, शक्ति कुमार, हेमलता बून, मनोज मंजित, प्रकाश रंजन, प्रदीप कुमार समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सभी औद्योगिक संस्थानों, खेल संघ के अध्यक्ष व सचिवो, विभिन्न शिक्षण संस्थान के प्राचार्य, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।




0 Comments