Translate

भाईचारे और प्रेम का पर्व ईद,,,,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद त्योहार,,,

भाईचारे और प्रेम का पर्व ईद,,,,
हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया ईद त्योहार,,,


सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। लोहनगरी जमालपुर के केशोपुर स्थित ईदगाह मे मौलाना मोजाहिर आलम ने परिसर मे खचाखच भरे पूरे मुस्लिम समुदाय के लोगो के बीच उदगार व्यक्त करते हुए कहा ईद कात्योहार आपसी भाईचारा प्रेम और सद्भाव एकता का पर्व हैं, वही वलीपुर मस्जिद में मौलाना हाफिज फययाज के द्वारा
नमाज अदा करवाई गयी,,कहा अमन चैन सुख शांति की दुआ मांगी,वही जरूरतमंद  को ईद की खुशी मे शामिल करने की अपील की। ईद को ईद-उल-फितर भी कहा जाता है,मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के दिन  नए कपड़े पहनते हैं, नमाज पढ़ते हैं और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते दिखाई दिए,वही ईद पर  तरह-तरह के पकवान बनाए गए, जिसमें मीठी सेवइयां बनाई गई और सबई खाने खिलाने का सिलसिला देर संध्या तक लगा रहा।
ईद त्योहार को लेकर आज शहर के हर तरफ चहल-पहल बनी रही तो मुस्लिम समुदाय के बीच उत्सवी  वातावरण,इस दौरान नगर परिषद की मुख्य पार्षद पार्वती देवी भी ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम बन्धु से मिलकर ईद की बधाई देती दिखाई दी,मौकेपर मौलाना मोजाहिर आलम से मिलकर ईद की बंधाई देते हुए देश दुनिया मे अमन व सुख चैन की दुआ मांगने की बात कही। मोके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर, न.प के कार्यपालक पदाधिकारी विकास शील,इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष ने मिलकर  विधि व्यवस्था के बावत जानकारी ली,मोके पर इम्तियाज आलम मो. मोकीम, मोनाजिर हसन, जुम्मन आलम सहित काफी संखया मे मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थें
इस दौरान ईद त्योहार को लेकर  बच्चे बच्चियां नये कपड़े पहन कर अपने साथी के साथ ईदगाह पहुंच कर काफी खुश हो उछल कुद करते मचल रहे थें। फिर एक दुसरे से गले मिलकर ईद की बधाई भी देते दिखाई दिए,इस के उपरांत सबई खाने खेलने को दोर शुरू हुआ जो देर संध्या तक चलता रही,हर तरह  उत्सवी वातावरण बना रहा।जमालपुर शहर में ईद पर्व पर सुरक्षा के थें पुख्ता इंतजाम,,
जमालपुर। लोहनगरी जमालपुर  शहर मे ईद पर्व को लेकर सुबह से ही
मुस्लिम समुदाय केलोगो का केशोपुर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया,जहां देखते ही देखते ईदगाह परिसर मे हजारो मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हो गए,और ईद की नमाज अता करने वालो की भीड़ उमड पडी,इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था  को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर,नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी विकास शील, इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,सशस्त्र पुलिस बल दर्जनो जवान मौजूद थें।दुसरी तरफ वलीपुर मस्जिद सदर बाजार,स्टेशन रोड स्थित मस्जिद सहित चौक चौराहा पर पुलिस  पदाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात थें।
ईद का त्योहार,सैलफी लेने युवाओं मे लगी होड,
जमालपुर।लोहनगरी जमालपुर में ईद-उल-फितर  का त्योहार धुमधाम से मनाया गया,वही इस दौरान विशेष कर  छोटे बच्चो- युवाओ में ईद की मुबारकबाद देने को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने परिजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभ ​चिंतकों को बधाई मुबारकबाद देने का दिन भर सिलसिला तांता लगा रहा।

Post a Comment

0 Comments