Translate

गिरिडीह बीएनएस डीएवी मे पढी छात्रा नाजिया परवीन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पा कर गिरिडीह का नाम किया रोशन

गिरिडीह बीएनएस डीएवी मे पढी छात्रा नाजिया परवीन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पा कर गिरिडीह का नाम किया रोशन। 

गिरिडीह ---- गिरिडीह बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्र नाजिया परवीन ने देश स्तर पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 670 वीं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा देश स्तर पर विद्यालय एवं जिले का राम नाम रोशन किया ।

बताते चले कि गिरिडीह व्यवसायी मो सरफूद्दीन और अख्तरी नाज की पुत्री नाजिया परवीन गिरिडीह के भंडारीडीह मोहल्ले की मूल निवासी है । उनकी एलकेजी से लेकर दसवीं तक की शिक्षा दीक्षा बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है ।

उसके माता पिता का कहना है कि बचपन से ही नाजिया कुशाग्र बुद्धि वाली होनहार छात्रा रही । दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2013 में नाजिया ने 94% अंक हासिल किया । इसके पश्चात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की ।

नाजिया शुरू से ही जुझारू प्रवृत्ति की छात्रा रही है । उसने पहले तीन प्रयासों में असफल होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और चौथे प्रयास में उन्होंने अपने सपने को साकार किया । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया । कंपीटीशन की तैयारी कर रहे लोगो को बताया कि लोगों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सुनियोजित ढंग से कठिन परिश्रम करना चाहिए । अपने मनोबल को गिराना नही चाहिये । समसामयिक जानकारी के लिए समाचार पत्र को हमेशा पढ़ते रहना चाहिए साथ ही संपादकीय वाले कॉलम को अवश्य पढ़ें । विशेषकर लड़कियों के विषय में बताया कि पेरेंट्स को उन पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें अवसर देने के साथ साथ निरंतर उत्साहित करते रहना चाहिए । जैसा कि मेरे पेरेंट्स ने मेरे साथ किया ।

क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-एच डॉ पी हाजरा ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफल नाजिया परवीन को बधाई दी और कहा कि यह देश की सर्वोच्च परीक्षा है । जिसमें सफल हो पाना बड़ा ही कठिन कार्य है । पर नाजिया ने इसमें सफलता हासिल की मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह निरंतर आगे बढ़ती रहे ।

Post a Comment

0 Comments