गिरिडीह के खंडोली डेम मे युवक का मिला शव पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी।
गिरिडीह ---- शुक्रवार को गिरिडीह के खंडोली डैम में एक अज्ञात युवक की लाश पानी में तैरता हुआ पाया गया । जिसे लेकर के वंहा के स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना खंडोली पुलिस चौकी को दी । जिस पर वहां के पदस्थापित पुलिस कर्मियों द्वारा बेंगाबाद थाना सूचना दी गई ।खंडोली डैम में युवक का तैरता शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिससे वहां काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण व घूमने आए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । जिसके बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सदल बल खंडोली पहुंचे तथा अपनी निगरानी में शव को डेम से बाहर निकाला गया और पंचनामा कर गिरिडीह सदर अस्पताल अंत्यपरिक्षण हेतु भेजा गया ।
इससे पहले दो दिन पूर्व गिरिडीह के भंडारीडीह निवासी मोहम्मद शमशाद अंसारी का पुत्र तंजील को अंसारी उम्र 19 वर्ष के गुमशुदा का रिपोर्ट नगर थाना में दर्ज कराई गई थी ।
इधर खंडोली डैम से बरामद युवक का शव की पहचान हेतु नगर थाना से सूचना शमशाद अंसारी को सुचना दी गई ।
शव को देखते ही पहचान कर लिया गया । बताया जाता है की 48 घंटे से ज्यादा समय से शव पानी में डूबे रहने व मछलियों द्वारा यहां वहां से खा जाने के कारण शव से दुर्गंध भी आने लगी थी । वहीं हाथ के उंगली में अंगूठी रहने के कारण शव को पहचाना गया । मामला काफी संगीन नजर आ रहा था । वहीं इस घटना को मृतक के पिता ने इसे हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई । मृतक के पिता ने कहा कि शव को देखकर नहीं लग रहा कि यह कोई आत्महत्या है । ऐसा वहां उपस्थित मृतक के पिता, भाई, परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण सभी ने भी कहा ।
वहीं स्थानीय बेंगाबाद पुलिस ने बताया इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है । बहरहाल पुलिस पूरी तत्परता के साथ जांच मे जुट गयी है ।




0 Comments