विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास में ऊर्जा मेले का हुआ आयोजन
=======================
कुल 41 मामलों पर हुई सुनवाई, बिजली विपत्र से संबंधित 36 एवं मीटर संबंधित 05 मामले शामिल
=======================
ऑन स्पॉट कुल 31 मामलों का हुआ निष्पादन
=======================
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार मंगलवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 11.00 बजे से 03.00 बजे तक ऊर्जा मेला (जनता दरबार) का आयोजन किया गया। इसमें विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, चास अंतर्गत (चास - शहरी, चास - ग्रामीण एवं चदंनकियारी) उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत रखी।
कार्यपालक अभियंता चास ने बताया कि शिविर में कुल 41 मामले सामने आएं, जिसमें बिजली विपत्र से संबंधित 36 एवं मीटर संबंधित 05 मामले शामिल थे। मामलों पर सुनवाई करते हुए ऑन स्पॉट 31 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं, शेष मामलों के निष्पादन में कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी हो कि, उर्जा मेले का आयोजन प्रतिमाह के अंतिम सप्ताह दिन मंगलवार अथवा किसी विशेष अवकाश होने पर उसके बदले - अगले दिन बुधवार को आयोजित किया जाता है।




0 Comments