महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालम्बी बनाना योजना का उद्देश्यः डीडीसी
=======================
मुख्यमंत्री बहन बेटी मई - कुई स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना का मामला
=======================
आंगनबाड़ी सहायिका – सेविका के माध्यम से निःशुल्क फार्म का होगा वितरण
=======================
चास एवं चंदनकियारी के मुखिया, उप मुखिया, महिला पर्वेक्षिका, जविप्र दुकानदारों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को दी गई जानकारी, न्याय सदन सभागार में हुआ कार्यशाला का आयोजन
=======================
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर न्याय सदन सभागार में मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से प्रतिमाह 01 हजार रू. देने के लिए प्रस्तावित मुख्यमंत्री बहन बेटी मई - कुई स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। योजना से चास एवं चंदनकियारी के मुखिया, उप मुखिया, महिला पर्वेक्षिका, जविप्र दुकानदारों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का उन्मुखीकरण किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा श्री पियूष, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे।
मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री बहन बेटी मई - कुई स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत सरकार ने लगभग 50 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है, बहुत जल्द योजना की लॉचिंग होगी। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालम्बी बनाना इस योजना का उद्देश्य है। लाभुक को आवेदन के साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार लिंक युक्त बैंक खाता, पासपोर्ट साईज फोटो तथा पात्रता संबंधित घोषणा पत्र जमा करना होगा। इस योजना के सफल संचालन में जिला के संबंधित विभाग के अलावा स्थानीय प्रशासन, बैंक, प्रज्ञा केन्द्र संचालक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सभी अपने – अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें।
आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क फॉर्म का होगा वितरण
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कहा कि इस योजना के तहत आवेदन पत्र आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन पत्र का वितरण, आवेदन पत्र जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई निःशुल्क होगी। आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका अपने - अपने क्षेत्र के घर - घर जाकर 21 से 50 वर्ष के महिलाओं को चिन्हित कर आवेदन उपलब्ध कराएंगे।
आवेदनों का ऑनलाईन इंट्री के लिए पंचायतों में शिविर लगेगा
मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष ने जानकारी दी कि योजना का फार्म जिला समाज कल्याण के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के सहायिक – सेविका को उपलब्ध कराया जाएगा। जो अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत मतदाता सूची में दर्ज 21 से 50 वर्ष की महिलाओं से आवेदन प्राप्त करेंगे। लाभुकों को आवेदन जमा करने के लिए पंचायतों में लगने वाले शिविर में आना होगा। प्रत्येक पंचायतों में आवेदनो को प्रोर्टल में इंट्री करने के लिए 07 से 10 दिन तक शिविर आयोजित होगा प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से आवेदन का ऑनलाइन किया जाएगा। शिविर के सफल संचालन की जिम्मेवारी बीडीओ, सीओ तथा सीडीपीओ की होगी। शिविर में बैंको के भी स्टॉल लगाकर आधार सिडिंग का काम किया जाएगा।
शिविर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन को स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत बीडीओ/सीओ आवेदनों का सत्यापन तीन दिनों के अंदर कराते हुए अगले तीन दिनों के अंदर आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करेंगे।






0 Comments