कदाचार मुक्त वातावरण में चौकीदार अभ्यर्थियों की परीक्षा संपन्न
=======================
जिला अंतर्गत 161 पदों पर चौकीदार संवर्ग की सीधी नियुक्ति का मामला
=======================
कुल 3620 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल, 306 अभ्यर्थी रहें परीक्षा में अनुपस्थित
=======================
जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग की कुल 161 पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। ससमय सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। वीक्षकों की निगरानी में कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। 3620 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 306 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहें।
वहीं, परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन कार्य भी समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक श्री पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, नजारत उप समाहर्ता श्रीमती वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की टीम द्वारा किया गया। खबर लिखे जाने तक लिखित परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रगति पर था।
जानकारी हो कि, जिला अंतर्गत 161 पदों पर चौकीदार संवर्ग की सीधी नियुक्ति को लेकर चिन्हित अभ्यर्थियों की आज लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें बी.एस. सिटी कॉलेज बोकारो, चास कॉलेज चास, गुरू गोबिन्द सिंह एजुकेशनल सोसाईटी टेक्निकल कैम्पस काण्ड्रा चास, चिन्मया विद्यालय सेक्टर छह बोकारो, एवं एम.जी.एम. हाईयर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर-4 एफ बोकारो शामिल था।




0 Comments