मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी के लोगों के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर एक प्रोजेक्टर लगाकर कॉलोनी वासियों ने फाइनल मैच को एक जगह बैठ कर देखा। बताते चले की इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच रविवार 9 मार्च को खेला गया। जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया। सभी एक जगह बैठकर मैच का आनंद उठाते नजर आए इस दौरान ऐसा लग रहा था कि मानव सभी स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे हो। न्यूजीलैंड के विकेट गिरने पर इस तरह लोग उत्साह से हल्ला करते हुए दिखाई दिए कि मानो वह स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद उठा रहे हो और जब भारत की बैटिंग हो रही थी उस समय भी लोग काफी उत्साह में नजर आए। इस अवसर पर सौरभ सिंह, आयुष कटरियार, पियूष कटरियार, मोंटी कटरियार, सत्यम कटरियार, अमन सिंह, शिवम कटरियार, लाल बाबू, चीकू कुमार, कृष सिन्हा, अंश कटरियार, टुकटुक कुमार, आर्यन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।





0 Comments