Translate

बारिश से मकान का छत गिरा,बाल बाल बचे लोग

बारिश से मकान का छत गिरा,बाल बाल बचे लोग,

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- गोमिया प्रखंड क्षेत्र के होसिर पूर्वी पंचायत अंतर्गत लरैयाटांड़ गांव में देर रात भारी बारिश के कारण एक मकान का खपड़ैल छत गिर गया। इस घटना में मकान में रहनेवाले लोग बाल बाल बच गए। इस संबंध में 56 वर्षीय मोसमात अघनी देवी ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण पूरा घर भीग चुका है। खपड़ैल छत से बारिश का पानी मकान के अंदर प्रवेश कर जा रहा है। मकान के अंदर रहना मुश्किल हो गया है। बताया कि घटना के समय वे लोग बरामदे में सो रहे थे। अचानक मकान का छत पूरी तरह से भर-भराकर गिर गया। हालांकि उन्होंने बताया कि बरामदे में सोने के कारण वे लोग बाल बाल बच गए। इस संबंध में अघनी देवी ने स्थानीय मुखिया के साथ साथ प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में पंचायत के पंचायत सचिव ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत अघनी देवी के मकान का सर्वे हो चुका है। सूची में प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments