Translate

जिले के कुल 3,18,034 लाभार्थियों को खिलाया जायेगा कृमि की दवा- सिविल सर्जन, बोकारो

जिले के कुल 3,18,034 लाभार्थियों को खिलाया जायेगा कृमि की दवा- सिविल सर्जन, बोकारो..

===============================

सिविल सर्जन द्वारा KGBV चास में राष्ट्रीय कृमि दिवस का किया गया शुभारम्भ...

===============================

आज दिनांक 16 सितंबर, 2025 को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के द्वारा राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारम्भ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास में किया गया, जिसमें सिविल सर्जन द्वारा अपने सामने बच्चों को कृमि की दवा खिलाया गया। पेट के कीड़ों (कृमि) के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने के लिए राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाता है, और इसमें बच्चों को मुफ्त में कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल दी जाती है। 

जिले के कुल 3,18,034 लाभार्थियों को कृमि की दवा खिलाई जायेगी-

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि बोकारो जिले में कुल 3,18,034 लाभार्थियों को कृमि की दवा खिलाई जायेगी, जिसमें 01-05 आयुवर्ग के 1,22,596 एवं 06-19 आयुवर्ग के कुल 1,95,438 लाभार्थी शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि 01-05 आयुवर्ग के बच्चों को दवा चूर कर साफ पानी में मिला कर खिलायें। वहीं 06-19 आयुवर्ग के बच्चों को भी अपने निर्देशन में ही दवा खिलायें। कोई भी बच्चा दवा घर ले जाकर नही खायेंगे। दवा हमेशा शिक्षक की देखरेख में ही खिलाना है इस बात का ध्यान दें। 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य 01-19 वर्ष के बच्चों और प्रजनन आयु की महिलाओं (खासकर जो गर्भवती नहीं हैं) को निःशुल्क कृमि नाशक दवा देकर कृमि संक्रमण को खत्म करना है, ताकि उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार हो सके। इससे बच्चों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार करना और उन्हें एक स्वस्थ भविष्य देना है। 

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चास डॉ अनिल कुमार, कस्तूरबा गांधी चास के प्राचार्य, स्वास्थ्य विभाग के चन्द्रशेखर एवं मधुमिता सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments