गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
हिरणपुर थाना और महेशपुर थाना पुलिस की ज्वाइंट टीम और एसडीपीओ महेशपुर नवनीत हेंब्रम,एसडीपीओ पाकुड़ अजीत कुमार विमल के लगातार प्रयासों से डकैती के अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली है, हिरणपुर क्रेशर के डकैती कांड में भी इन्ही लोगो का हाथ बताया जा रहा है,और इन्होंने कबूला भी है,कुल 9 केस दर्ज है इन लोगो पर।
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के अमलागाछी स्थित माँ दुर्गा स्टोन क्रेशर के कार्यालय मे 4 अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति अपने हाथो मे हथियार के साथ घुसकर स्टॉफ के साथ मारपीट कर 1लाख 25हजार लूट लिए थे l कांड के उद्भेदन पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया l
उक्त गठित टीम के द्वारा हिरणपुर थाना लिट़्टीपाड़ा थाना एवं पुलिस निरीक्षक लिट़्टीपाड़ा प्रभाग तथा पुलिस निरीक्षक महेशपुर प्रभाग के सहयोग से टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर कांड मे संलिप्त को गिरफ्तार कर लिया l
पूछताछ करने पर आरोपी अपना गुनाह कबूल करते हुए अपना साथी का नाम बताया,लेकिन मास्टर माइंड अभी तक पुलिस के हत्थे नही लग पाया है,पुलिस बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपरोक्त मामले की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि डकैती कांड पिछले 2 साल से नहीं हुई है इसलिए इस डकैती कांड के अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था। अभी जो भी आरोपी पुलिस के चंगुल से बाहर है उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अपराधियों के पास कुछ रुपए तथा देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है।



0 Comments