गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरुवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में महेशपुर प्रखंड के जयनगरा पंचायत के पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे चरण के तहत जिले के शेष बचे सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ आपके समस्याओं से रूबरू होंगे तथा उनका निष्पादन करेंगे। ऐसे में दूसरे चरण के तहत 01 से 14 नवम्बर तक पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी। इसके अलावे उपायुक्त ग्रामीणों को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, लोगों को जागरूक करना, ताकि लोग आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सके। आगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन व योजनाओं के लाभ लेने में हो रही देरी को निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। साथ हीं उपायुक्त ने ग्रामीणों के आवेदन पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि शिविर में पेंशन, जमीन से संबंधित मामलों, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा सोना-सोबरन घोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित सरकार के द्वारा नये-नये योजनाओं से लाभ पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का उपायुक्त के द्वारा किया गया निरीक्षण...
आज के "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी भी दी गई। उपायुक्त के द्वारा विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया।
मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि अब्दुल वदुद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, बीडीओ श्री उमेश मंडल, सीओ श्री रितेश जयसवाल एवं समेत अन्य उपस्थित थे।




0 Comments