गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर पाकुड़ जिला के विभिन्न बैंको, स्कूल,कॉलेजों,सार्वजनिक स्थलों, प्रखण्ड, अनुमंडल,और जिला स्तर पर लोकपाल योजना 2021 के तहत आगामी 30 नवम्बर तक जागरूकता शिविर का आयोजन होगा। इसकी विधिवत शुरूआत ICICI बैंक पाकुड़ शाखा मे हुई।
मौके पर उपस्थित जिला अग्रणी प्रबंधक श्री मनोज कुमार ने कहा की अपना ओटीपी किसी भी स्थिती मे अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें, और न अपने एटीएम (ATM) कार्ड की विस्तृत जानकारी भी न दे, अनजान लोंगों के इ- मेल का लिंक न खोले (देखे) उन्होने कहा की बिजली बिल का बकाया रहने से संबन्धित सूचनाए भेजी जाती है। इस टाइप का मैसेज पूर्णत: गलत है, कोई भी बैंक आपसे कभी भी ओटीपी (OTP) या ATM कार्ड की की जानकारी नहीं मांगती है, जिला अग्रणी प्रबन्धक ने कहा की भारतीय रिजर्व बैंक द्वरा जारी निर्देश मे लोकपाल के पास शिकायत दर्ज करा कर समस्या का समाधान करा सकते है और किसी भी शिकायत दूरभाष (फोन) के माध्यम से और पोर्टेल पर जाकर तथा आरबीआई के टोल फ्री नंबर 1448 पर दे सकते है, शिविर मे ICICI बैंक शाखा प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार एवं इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने साइबर अपराध से बचने के उपाय बताये।



0 Comments