Translate

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न।


गुंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

जिले में आज फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सलाम शेख की अध्यक्षता में  लड्डू बाबू बागान में बैठक हुई बैठक में गोदाम की सुधार के लिए चर्चा की गई  वही डीलरों का कहना है कि हम लोगों को 2.5kg राशन दिया जाता है, और और मशीन के द्वारा 5 केजी दिखाया जाता है, ग्राहक को 5kg अनाज ना देने पर बदनामी हम डीलरों की होती है,एवं डीलरों ने यह भी बताया कि 12 महीने से पीजी कमीशन बकाया है जो कि अब तक डीलरों के खाते में नहीं आई है जिसको लेकर आज लड्डू बागान में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले बैठक की कई महीने से बकाया वेतन भी अब तक नहीं मिला है जिससे हम सभी डीलरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सलाम शेख ने बताया कि बकाया पीजी कमीशन ना मिलने के कारण डीलरों के चेहरे में ना खुशी है, पैसे आ जाने के बाद भी अब तक पीजी कमीशन के पैसे डीलरों के खाते में अब तक नहीं डाली गई है। 


Post a Comment

0 Comments