गुंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के आह्वान पर 7 नवंबर से 13 नवंबर तक पाकुड़ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में राज्य सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी. जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बालू की कालाबाजारी कर रही है. सत्ता में बैठे लोग बृहद पैमाने पर हमारी खनिज संपदा का दोहन कर रहे हैं.कोयले की अवैध निकासी हो रही है.पाकुड़ जिले से लगातार अवैध कोयला राज्य के बाहर जा रहा है.प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है. लोग हाहाकार कर रहे हैं. उक्त बैठक प्रभारी राजेंद्र शेखर सिंह एवं सुबोध मंडल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश की मंत्री शर्मिला रजक, नगर परिषद अध्यक्ष संपा शाह, जिला के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, हिसाबी राय, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह, नगर महामंत्री पार्थ रक्षित, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष गणेश रजक, युवा नेता जीतू सिंह, प्रकाश जायसवाल, विक्रम मिश्रा, सदानंद रजवार, अरुण चौधरी एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।



0 Comments