गुंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
आज बुधवार जनता दल यूनाइटेड के लिट्टीपाड़ा पंचायत में जिला अध्यक्ष गौतम मंडल के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया गया। लिट्टीपाड़ा पंचायत मोहुल बोना गांव से सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की सभी ने ईमानदारी पूर्वक जोर-सोर से कहां की लिट्टीपाड़ा प्रखंड में जनता दल की संगठन इतना मजबूत करेंगे कि आने वाला विधानसभा चुनाव में लोग सोचने पर मजबूर हो जाएगा की जनता दल यूनाइटेड कि संगठन इतनी मजबूत कैसे हो गई, प्रखंड अध्यक्ष मारकुश सोरेन ने बताया कि आज की इस बैठक में जो खूब था जुनून था उसे देखकर लग रहा है, कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड में अब हमारा संगठन खड़ा हो जाएगा।सभी कार्यकर्ताओं को माला पहना कर स्वागत किया गया, प्रखंड उपाध्यक्ष रामेश्वर मुर्मू ने कहा कि नीतीश कुमार का नाम एवं बैठक सुनकर हर पंचायत से पार्टी की सदस्य ग्रहण कर रहे हैं, एवं माननीय नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने एवं हर प्रखंड पंचायत में विकास हो जिसके लिए सदस्य हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं, बैठक में सोमलाल कर्मकार महासचिव सीबी सोरेन उपस्थित रहे। इस दौरान छोटो मुर्मू, चीप किस्कू, बाबूजी मरांडी, बाले मुर्मू, रमेली हासदा, सोम मुर्मू, बिना किस्कू, व अन्य ने सदस्यता ग्रहण की।



0 Comments